रायपुर में अंदर-बाहर सब असुरक्षित : घर के भीतर खड़ी कार चुरा ले गए चोर, CCTV में दिख रही कार

रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोरों के हौसले इतने बुलंद कि घर के भीतर से कार चोरी कर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अहमद जी कॉलोनी निवासी पीड़ित सुरेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार क्रमांक CG04 MN9790 16 मई को घर के पोर्च मे खड़ी थी। सुरेश की पत्नी और बेटी कुत्तों को रोटी खिलाने रात करीब 8 बजे सुभाष स्टेडियम की ओर गई थी। रात लगभग 9 बजे जब वे लोग वापस आए तो देखे कि कार पोर्च में नहीं है। आसपास पता तलाश किया कही पता नहीं चला। इसके बाद अज्ञात चोरों की ओर से कार चोरी कर लिए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS