Exam From Home: ओपन स्कूल 12वीं की परीक्षा आज से शुरू

रायपुर। कोरोनाकाल को ध्यान में रखते ओपन स्कूल 12वीं की परीक्षा आज से "एग्जाम फ्रॉम होम" के तहत हो रही है। बच्चों को स्कूल से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर 5 दिनों के भीतर लिखकर जमा करना है।
जहां कई राज्यों में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया, वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचते हुए "एग्जाम फ्रॉम होम" का अनूठा तरीका निकाला गया।
इसी के तहत आज से ओपन स्कूल 12वीं की परीक्षा शुरू हुई। इसमें विद्यार्थियों को स्कूल से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका दिए जा रहे हैं। ये प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका छात्र 30 जून तक ही ले सकेंगे। वहीं प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लेने के बाद 5 दिनों के भीतर छात्रों को उत्तरपुस्तिका लिख कर जमा करना होगा। इसमें कुल 76 हजार 728 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS