माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बनाए परीक्षा केंद्र, करीब ढ़ाई हजार स्कूलों में होंगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बनाए परीक्षा केंद्र, करीब ढ़ाई हजार स्कूलों में होंगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षा
X
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। 2 हजार 408 स्कूलों में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं होंगी। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र राजनांदगांव में बनाए गए हैं।

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। 2 हजार 408 स्कूलों में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं होंगी। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र राजनांदगांव में बनाए गए हैं। यहां के 168 स्कूलों में परीक्षाएं होंगी। सबसे कम केंद्र सुकमा और नारायणपुर में हैं। नारायणपुर में 16 तथा सुकमा में केवल 15 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र संख्या के आधार पर राजधानी दूसरे स्थान पर है। यहां 150 सेंटर बनाए गए हैं।

माशिम ने सभी जिलों से उन स्कूलों की सूची मांगी थी, जिन्हें केंद्र बनाए जा सकता है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर केंद्रों का निर्धारण किया गया है। माशिम की दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से तथा बारहवीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इस बार माशिम को 58 नए केंद्राें का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जबकि 5 परीक्षा केंद्र बंद किए गए हैं। कोरोना काल के पूर्व 2020 में जब माशिम की परीक्षाएं सामान्य रूप से हुई थी, उस वक्त 2 हजार 305 स्कूलों को सेंटर बनाया गया था।

बिलासपुर संभाग आगे, बस्तर सबसे पीछे

संभाग आधार पर सबसे अधिक केंद्र बिलासपुर में है। बिलासपुर संभाग में 558, रायपुर संभाग में 534, राजनांदगांव संभाग में 532 सरगुजा संभाग में 346 तथा बस्तर संभाग में 335 केंद्र बनाए गए हैं। उपरोक्त जिलों के अलावा बलौदाबाजार-142, दुर्ग-133, बिलासपुर-131, रायगढ़-146, जांजगीर-119, कांकेर-119, महासमुंद-114, बालोद-109, जगदलपुर- 95, जशपुर-94, कोरबा-93, धमतरी-81, बेमेतरा-76,सुरजपुर-75, कोंडागांव-75, सरगुजा-72 कोरिया-69, कबीरधाम-69, गरियाबंद-65, मुंगेली-61, बलरामपुर-53, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-28, दंतेवाड़ा-22 व बीजापुर में 18 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

10वीं में 4655 तथा 12वीं में 9750 प्राइवेट छात्र

दसवीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 35 हजार 356तथा बारहवीं की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 173 छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए ये केंद्र बनाए गए हैं। नियमित छात्रों के अलावा दसवीं में 4 हजार 655 तथा बारहवीं में 9 हजार 750 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे। वर्तमान में स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद प्री-बोर्ड तथा प्री-टेस्ट होगा।

ब्लैकलिस्टेड कोई नहीं

किसी भी पुराने केंद्र को ब्लैकलिस्टेड नहीं किया गया है। तय तिथि पर प्रवेशपत्र जारी करना होता है, इसलिए केंद्र निर्धारण दिसंबर में ही कर दिए गए थे।

Tags

Next Story