CG News : आबकारी आयुक्त ने छत्तीसगढ़ डिस्टलरी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को किया कारण बताओ नोटिस जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आबकारी आयुक्त द्वारा क्षेत्रों का दौरा किया है। चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया, शुक्रवार को आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के द्वारा दुर्ग के कुम्हारी में अचानक दौरा किया गया।
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर स्पिरिट रूम, स्टॉक रूम और बॉटलिंग प्लांट को देखा गया। प्लांट में पदस्थ अधिकारियों से आबकारी आयुक्त ने शराब निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की जैसे शराब की बॉटलिंग, लोडिंग और स्कैनर के माध्यम से शराब की डिस्पैच से संबंधित समस्त प्रक्रिया की जानकारी ली गयी। आबकारी आयुक्त महादेव कावरे अधिकारियों को रजिस्टर को अपडेट रखने और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा प्लांट की 24 घंटे निगरानी करने वाले कैमरों को चेक किया गया। साथ ही 15 दिन का बैकअप रखने और बूम बैरियर ऑथोराइज्ड पर्सन द्वारा गेट खोले जाने के निर्देशित किया।
प्लांट का निरीक्षण कर फैक्ट्री की जानकारी ली
आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के द्वारा प्लांट में अग्नि शमन यंत्र की वैलिडिटी चेक करने के लिए डिस्लरी प्रभारी को आदेशित किया गया। प्लांट में तैनात central आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के जवानों से चर्चा कर आयोग की मंशानुरूप काम करने के लिए प्रेरित किया गया। आबकारी अधिकारी द्वारा डिस्टलरी में स्थित इथेनॉल प्लांट यूनिट में कम्पीटेंट अथॉरिटी के अनुमोदन के बिना एथनॉल प्लांट के लिए मोडीफ़िकेशन पर डिस्टलर को नोटिस जारी किया गया और नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आयुक्त ने आसवनी में पदस्थ अधिकारियों में महिमा पट्टावी, पूनम सिंह और घासीराम आड़े द्वारा फैक्ट्री में मॉडिफिकेशन की जानकारी ली गयी। आसवनी में पदस्थ आबकारी अधिकारियों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS