Excise Department : चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही...महुआ शराब और लाहन जप्त

Excise Department : चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही...महुआ शराब और लाहन जप्त
X

रायपुर- विधानसभा चुनाव को लेकर कई जिलों में आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है। इसी बीच बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पर कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा गया है। साथ ही 302 लीटर महुआ शराब और 1,265 किलो लाहन जप्त किया गया है।

बता दें, विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग ने अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मरावी का रहने वाले आरोपी नंदकुमार के पास से 70 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। वहीं रामाधार के पास से 9.5 लीटर महुआ शराब पकड़ा गया है। तीसरा आरोपी घोघरा थाना सीपत के पास का रहने वाला सुरेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जाली थाना टेकर के पास से 48 लीटर और 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है।

Tags

Next Story