Excise Department in action: नकली शराब बेचने वाले पर कसा शिकंजा, पड़ोसी राज्य से लाकर बेचता था शराब

Excise Department in action: नकली शराब बेचने वाले पर कसा शिकंजा, पड़ोसी राज्य से लाकर बेचता था शराब
X
Excise Department in action: नकली शराब बेचने वाले पर कसा शिकंजा, पड़ोसी राज्य से लाकर बेचता था शराब

तुलसीराम जायसवाल-भाटापारा। हरिभूमि डाट काम की खबर का असर देखने को मिला। पिछले दिनों प्रदेश में नकली शराब के बिक्री की खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारी हरकत में आए और रायपुर के भाटापारा (bhatapara)से नकली शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ की लेबलिंग कर बेच रहा था। उसके पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद किया गया है।

बता दें कि, अबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए दिलीप धृतलहरे के ग्राम माढ़र थाना सिमगा स्तिथ मकान में दबिश दी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मकान की तलाशी लेने पर 3 पेटी नकली मशाला मदिरा पाव जिसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का लेबल और ढक्कन लगा हुआ है बरामद किया गया। साथ ही 2000 नग देशी मशाला मदिरा ढक्कन, 2000 नग विदेशी गोवा मदिरा पाव का ढक्कन, 800 नग देशी मशाला मदिरा पाव का ढक्कन प्रिंटेड रैपर और प्रिंटिंग में प्रयुक्त 1 नग प्रिंटर मशीन बरामद किया गया।

Also read: Crime Case : पुश्तैनी कुएं के पानी को लेकर विवाद में भाई ने भाई को टांगी मारकर ले ली जान

आबकारी अधिकारियों ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के घर के आंगन में खड़ी मारुति सुजुकी कार की तलाशी लेने पर डिक्की और सीट में रखी 10 पेटी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) निर्मित गोवा स्पेशल मदिरा पाव और 7 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित मशाला मदिरा पाव बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह मध्य प्रदेश से मदिरा लाकर यहां उसमें छत्तीसगढ़ का लेबल और ढक्कन लगाकर नकली मदिरा बनाकर बेचता है। फिलहाल आबकारी अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Also read: Death case : नाले में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

Tags

Next Story