आबकारी विभाग की टीम ने की मारपीट : शराब नहीं मिली तो नाराज आबकारी विभाग की टीम ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को जमकर पीटा,झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने घर में घुसकर मारपीट की है। टीम ने पिता-पुत्र को जमकर मारा है। आबकारी विभाग की टीम ने यहां शराब होने की सूचना पर रेड मारने गई थी। मगर यहां उन्हें शराब नहीं मिली। जिसके बाद टीम ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा है। इतना ही नहीं इन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आबाकरी विभाग के 20 से 22 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार , नंद कुमार डहरिया ग्राम कानाकोट निवासी है। वह गांव में ही रहकर खेती किसानी करता हैं। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी। कि नंद कुमार घर से ही शराब बेच रहा है। इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने नंद कुमार के घर पहुंची थी। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। लेकिन घर के अंदर से कुछ नहीं मिला। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने नंद कुमार को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके बेटे चुन्नीलाल को मारने लग गए। इस घटना के वक्त नंद कुमार की पत्नी घर पर नहीं थी। वह कुछ दिन पहले से मायके गई हुई थी। मारपीट को लेकर नंद कुमार ने काफी विरोध किया और किसी तरह से वहां से भाग निकला।
नाराज आबकारी विभाग की टीम ने झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
नंद कुमार का बताया कि बस इसी बात को लेकर आबकारी टीम के कर्मचारी नाराज हो गए। उन्होंने जबरदस्ती पूछना शुरू कर दिया है। कि कहां शराब छिपा रखे है। बताओ। इस पर हमने मना किया, पर वो नहीं माने।
कुछ साल पहले भी नंद कुमार रसोटा गांव में शराब बेचा करता था।
आबकारी विभाग की टीम उसके बेटे चुन्नीलाल को ये कहते हुए अपने साथ ले गई कि तुझे शराब के झूठे मामले में फंसा देंगे। वहीं अगले दिन नंद कुमार ने भी जब इस मामले में शिकायत थाने में की, तब आबाकरी विभाग की टीम ने उसके बेटे को छोड़ दिया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल नंद कुमार की शिकायत पर पलारी पुलिस ने 20 से 22 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांज में जुट गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS