आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले, हमारे मुख्यमंत्री देवती कर्मा...

रायपुर। कवासी लखमा... यह नाम सुनते ही छत्तीसगढ़वासियों के जेहन में एक भोले से किंतु दृढ़निश्चयी आदिवासी नेता की छवि उभर आती है। वैसे तो वे कम ही बोलते हैं, लेकिन कहीं वे बस्तर में हों, मंच पर मौजूद हों, सामने पब्लिक हो और माइक उनके हाथ हो... तो फिर वे जी भरकर बोलते हैं। इतना बोलते हैं, इतना बोलते हैं कि ये भी ध्यान नहीं रहता कि वे क्या बोल गए ! ऐसे ही एक मामले में दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका में वे 27 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसमें दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे। आबकारी मंत्री कवासी लखमा महोदय के बोलने की बारी आई तो वे खूब बोले। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुंबई, रायपुर में रैंप बन रहा है। हमारे क्षेत्र में सड़क, पुल बने। स्कूल और आश्रम बने। इसी आशा के साथ हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमारी मुख्यमंत्री देवती कर्मा जी, हमारे 12 विधायक सब क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। अभी मंगल बोल रहा था कि यदि आप की सरकार में नहीं बनेगा तो कभी नहीं बनेगा। वो ठीक बोल रहा था, अदि-आदि मंत्री महोदय बहुत कुछ बोलते गए। लेकिन वे दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा को कब मुख्यमंत्री बोल गए उन्हें पता ही नहीं चला...। या फिर... । देखिये वीडियो :
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS