आबकारी टीम पर हमला : परिवार ने आत्मदाह की धमकी देकर की झूमाझटकी और गाली-गलौज, पुलिस के साथ भी कर चुके हुज्जतबाजी

यशवंत गंजीर/कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध शराब मामले में तस्कर पर कार्रवाई करने गई आबकारी अधिकारी और उनकी टीम पर महिला तस्कर और परिवार ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की धमकी देकर आबकारी टीम के साथ झूमाझटकी की। बाद में टीम ने पुलिस बल बुलाया। फिर आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद कर महिला तस्कर और उसके बेटे-बेटी के खिलाफ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मामला कुरुद थाना अंतर्गत ग्राम भैसमुंडी का है।
दरअसल, आबकारी अधिकारी नीलोफन जैन ने लंबे समय से अवैध शराब बिक्री होने की सूचना पर 2 मार्च को धमतरी से हमराह अनिस, अनिल सिंह, मुरली सिंह, नगर सैनिक यामिनी यादव, मौरी चंदेल और वाहन चालक बलिन्दर सिंह के साथ शासकीय वाहन में करीब 5 बजे के आस-पास ग्राम भैसमुंडी में दबिश दी। यहां भूषण चन्द्राकर के घर तलासी की कार्रवाई करने लगे, तभी भूषण चंद्राकर, उसकी पत्नी सुलोचना चंद्राकर, पुत्री दिव्या चंद्राकर और पुत्र लक्की चंद्राकर ने आबकारी स्टाफ को अपने घर में देखकर चिलाने लगे। टीम ने शराब तलाशी में सहयोग करने समझाया, लेकिन सुलोचना और दिव्या लगातार अश्लील गाली-गलौज करते रहे।
100 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद
जांच टीम ने भूषण चंद्राकर के घर में रखे पलंग के अंदर 100 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद किया है। इस पर भूषण के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की गई। इस दौरान भूषण और लक्की आबकारी स्टाफ से बहस करने लगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने मना कर दिया। फिर मिट्टी से भरे डिब्बा लाकर सुलोचना ने स्वयं के उपर और अपनी बेटी दिव्या, बेटा लक्की के उपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की धमकी देकर आग लगाने की कोशिश करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। आबकारी विभाग के स्टाफ को बिना किसी कार्रवाई के वापस जाने के लिए दबाव बनाने लगे, तब किसी तरह आबकारी स्टाफ ने सुलोचना के माचिस को छीन लिया।
छीना झपटी में आरक्षक को लगी चोट
छीना झपटी और धक्की मुक्की करने से आरक्षक मुरली सोनी जमीन में गिर गए, इससे उनके पीठ में चोट लगी है। फिर इसकी सूचना थाना प्रभारी कुरूद और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सरपंच और कोटवार को भी मौके पर बुलाया गया, तब भूषण चंद्राकर के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई, जिसको रिमाण्ड पर आबकारी कार्यालय की ओर से भेजा जाना है। घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया नीलोफन जैन ने कुरुद थाने में की है। इस पर पुलिस ने प्रार्थीया और गवाहों का कथन लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपी सुलोचना से मिट्टी तेल डालने वाली साड़ी और घटना स्थल से मिट्टी तेल का डब्बा जब्त कर लिया गया है। मामले में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से तीनों को विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
पूर्व में भी पुलिस टीम के साथ किया था हुज्जतबाजी
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कुरूद थाने में कई मामले दर्ज हैं तथा शराब बेचकर अपना गुजर बसर करता है। 6 सितंबर 2022 को भी इनके परिवार की ओर से पुलिस टीम के साथ हुज्जतबाजी कर शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की गई थी, जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया था। इस पर कार्रवाई की गई थी, बावजूद इसके ये परिवार अवैध धंधे करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने जीवन यापन करने का माध्यम बनाए हुए हैं। फिलहाल भूषण चंद्राकर के खिलाफ आबकारी विभाग की ओर से 34, 2 ए एक्ट की कार्रवाई 2 मार्च को किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर मीडिया के सामने आरोपियों ने पुलिस पर उनके साथ ज्यादती करने का आरोप लगाकर, थाना के भीतर रोते-बिलखते अपने आप को निर्दोष बता रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS