भक्ति का उमड़ा भाव : नीम के पेड़ से निकला हनुमान जी जैसा गदा, रहस्यों से भरे रेंगाडीह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

भक्ति का उमड़ा भाव : नीम के पेड़ से निकला हनुमान जी जैसा गदा, रहस्यों से भरे रेंगाडीह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
X

कुश अग्रवाल -पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भक्ति का उमड़ भाव, भक्ति का कोई रूप नही आस्था किसी पहचान की मोहताज नही,वहीं जिले के पलारी ब्लॉक जहां स्थित है। रेंगाडीह गांव और ये गांव प्रदेश और देश के नक्शे पर लगातार उभर रहा है। कारण यह कि एक नीम के पेड़ पर बजरंगबली जी का गदा की आकृति जो उभरा हुआ है। इस गदा के पीछे की सच्चाई, कैसे उभरा लोग क्यों उमड़ रहे हैं।

दरसअल ,गांव का भोला भाला इंसान जो ईश्वर की भक्ति करता था। देवताओं को गहराई से मानता था। एक दिन उसकी 5 वर्षीय बेटी का अचानक देहांत हो जाता है। और उस भक्त का विश्वास देवताओं से विमुख हो जाता है। घर मे विराजित देवताओं की मूर्ति वह गांव के तालाब में विसर्जित कर आता है । फिर शुर होती है। यातनाओं का दौर, हाथ पैर चलना बन्द हो जाता है ।भक्त भक्ति से विमुख बिस्तर पर मरणासन्न हो जाता है। ऐसी स्थिति में उसे फिर से भगवान और भक्ति का भान होता है। गांव में तालाब के किनारे वह एक नीम के पेड़ के नीचे हनुमानजी को स्थापित करता है ।और उसकी पीड़ा दूर होने लगती है ।वह भक्ति में रम जाता है । और परिवार में शांति आने लगती है । अब जब भी उसे कोई परेशानी होती है । वह अपने हनुमानजी से प्रार्थना करता है ।और संकट हर जाता है। समय के साथ उस नीम के मोटे तने पर एक आकृति उभरने लगता है देखते ही देखते यह आकार गदा जैसे दिखने लगता है । जो पूरे गांव में कौतूहल का विषय बन जाता है । देखते ही देखते नीम वाले हनुमानजी का चमत्कार आस - पास फैलने लगता है।

बता दें कि, गांव के तालाब के किनारे नीम वाले हनुमानजी पर लोगों की आस्था बढ़ते हुए इसकी ख्याति देश के दूसरे राज्यों में फैल गई है। लोग अब नीम पेड़ में गदा वाले बजरंगबली के पास अपनी मनौती लेकर जाते है। पूजा पाठ और संगीत का आयोजन हो रहा है। वही बजरंगबली को स्थापित करने वाला भक्त का परिवार भी हनुमानजी की सेवा में रम गया है। महिलाएं बच्चे युवा सभी आस्था के साथ नीम पेड़ में गदा वाले हनुमानजी का दर्शन कर रहें हैं। सब के मन मे गदा की आकृति उभरने को लेकर सुखद आश्चर्य है । गांव वालों की माने तो यह उस युवा भक्त की भक्ति का परिणाम है । जिससे प्रसन्न होकर भगवान बजरंगी का गदा नीम के तने में उभर आया है।आस्था किसी रूप में लीगों के विश्वास में समा जाता है ठीक वैसे ही नीम वाले हनुमानजी की ख्याति फैल रही है लोग अपना दुख,पीड़ा और समस्याओं के साथ यहां आ रहें हैं तो कोई इस चमत्कार को नमस्कार करने पहुंच रहा है। देखें वीडियो


Tags

Next Story