Exclusive Video : राजधानी की सड़कों पर दौड़ रहा नया खतरा, देखिए और सुनिए... कैसे भीड़ भरी सड़क पर मचा देता है सनसनी…

रायपुर- गाड़ी चलते वक्त बीच सड़क पर युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, कोई स्टंट करता हुआ नजर आता है तो वहीं कोई अलग-अलग तरह की आवाज निकालते हुए दिखाई देता है। इन लोगों को न तो पुलिस का खौफ है और किसी की जान की परवाह है। राजधानी रायपुर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जहां पर एक युवक स्कूटी में स्पीकर लगाकर घूम रहा है। जिसमें आवाज आती है कि, जल्दी वहां से हटो...
बार-बार क्यों बजाता है 'जल्दी वहां से हटो'...
यह वीडियो रायपुर के मरीन ड्राइव का है। जहां पर युवक हेलमेट और रेनकोट पहनकर गाड़ी में स्पीकर बजाता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच बाकी आने-जाने वाले युवक उससे इस आवाज को बार-बार बजाने के लिए बोलते है। तो युवक भी हंस-हसकर 'जल्दी वहां से हटो' की आवाज बजाने लगता है। युवक इसे बजाते-बजाते भारतमाता चौक से घड़ी चौक तक लेकर जाता है। लेकिन पुलिस इस युवक को ऐसा करते हुए पकड़ भी नहीं पाती।
लोग युवक को मुड़-मुड़कर देखते हैं...
जब भी युवक की स्कूटी से आवाज आती है...जल्दी वहां से हटो, तभी अचानक लोग उसे मुड़-मुड़कर देखना शुरू कर देते हैं। ये युवक ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियों में लगे स्पीकर की तरह इसे रास्ते में चलते हुए तेजी से बजा रहा था। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।
एक्सीडेंट का खतरा...
जो लोग ट्रैफिक में चल रहे होते है। वो इस आवाज को सुनवर परेशान और हैरान हो जाते है। ऐसे में कभी-कभी हड़बड़ाने की वजह से एक्सीडेंट भी हो सकता है। जैसी ही यह आवाज बजती है, लोगों को लगता है पीछे से कोई इमरजेंसी व्हीकल आ रही है। इसी तरह अचानक बजने वाली आवाज के कारण हर कोई पीछे मुड़कर देखता है।
पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा...
पुलिस ने इस वीडियो के बारे में कहा कि, इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी उन्हें मिली है। लेकिन अभी हम इसकी जांच कर रहे हैं। अगर एक बार फिर से युवक ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS