EXCLUSIVE VIDEO: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालता JCB, देखिए गज़ब का वीडियो

EXCLUSIVE VIDEO: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालता JCB, देखिए गज़ब का वीडियो
X
यात्री बस और ट्रेलर में हुई जबरदस्त भिडंत में ट्रेलर ड्राइवर फंसा केबिन में। निकलने के लिए आई JCB को भी करनी पड़ी मशक्कत। बस सवार यात्रियों को भी आई चोटें। पढ़िए पूरी ख़बर...

बलौदाबाजार: पलारी थाना क्षेत्र के महाविद्यालय के सामने ट्रेलर और यात्री बस में हुई भिडंत में ट्रेलर का चालक टेलर के अंदर ही गंभीर हालत में फंसा रह गया। जिसे सुरक्षित निकाले की कोशिश की जा रही है। उधर यात्री बस मे सवार कुछ लोगों को भी मामुली चोट आई है। बाकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले ट्रेलर में फंसे ड्राइवर को निकलने के लिए JCB बुला कोशिश कर रही। पूरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के महाविद्यालय के सामने घटित हुई। देखिए वीडियो...






Tags

Next Story