शहरी योजनाओं का विस्तार : CM भूपेश ने 30 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई योजनाओं की सौगात दी है। इनमें मोबाइल मेडिकल यूनिट की बढ़ती मांग को देखते हुए 30 एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी का लाभ दिलाने के लिए सभी नगर पालिका में मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की गई ।
इसके अलावा गरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (UIPA) भी आज शुरू किया। जिसमें शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के चलते हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित करते हुए सभी के लिए अच्छा पोषण सुनिश्चित किया गया। इस अभियान से बच्चों को कुपोषण से और महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति मिल रही है सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हाफ बिजली बिल योजना प्रारंभ की गई। मोर बिजली एप के माध्यम से विद्युत-सेवाओं को आसान बनाया गया।
अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुअल शिलान्यास
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रति इण्डस्ट्रीयल पार्क 2 करोड़ रुपए की राशि संबंधित निकायों को प्रदान की जा रही है। अब शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है।
मितान योजना का विस्तार
आज से मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का विस्तार करते हुए मितान के माध्यम से प्रदेश के समस्त नगर पालिका परिषदों में उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आज 01 लाखवें हितग्राही को यहां प्रमाण पत्र दिया गया है। नवगठित जिलों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट की मांग की जा रही थी। इन मांगों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तीसरे चरण में शामिल 30 एमएमयू का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया गया।
नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जांजगीर-चांपा में हावड़ा-मुंबई रेल-मार्ग पर खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जा रहा है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। इस निर्माण के पूरा हो जाने से हर रोज 10 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ होगा। आवागमन में आसानी होगी और समय की भी बहुत बचत होगी।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS