राजधानी में थाने के पीछे हुआ धमाका: ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर में लगी भीषण आग, जान बचा कर भागे लोग

राजधानी में थाने के पीछे हुआ धमाका: ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर में लगी भीषण आग, जान बचा कर भागे लोग
X
मौदहापारा थाने के पीछे स्थित हार्डवेयर और ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास अचानक आग की बड़ी लपटें उठनी शुरू हुई और देखते ही देखते भयानक नज़ारे में बदल गई। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर: घटना मौदहापारा थाने के ठीक पीछे वाले हिस्से में हुई। यहां मौजूद हार्डवेयर और ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास यह हादसा हुआ। जिस जगह आग लगी वहां ऑक्सीजन सिलेंडर बड़ी मात्रा में रखे जाते हैं। गणपति ट्रेडिंग नाम की संस्था के ये सिलेंडर बताए जा रहे हैं। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सड़क की दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका, इसके बाद आई फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। फिलहाल टीम को अंदेशा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा ।

मौदहापारा इलाके में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के सेंटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर रखे जाने वाली जगह पर बड़ी लपटें उठती दिख रही थीं। आसपास के दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने आग पर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

Tags

Next Story