रिहायशी इलाके के कबाड़ यार्ड में विस्फोट, नाबालिग घायल

रिहायशी इलाके के कबाड़ यार्ड में विस्फोट, नाबालिग घायल
X
रायपुर: संतोषी नगर स्थित हनुमान नगर के एक कबाड़ यार्ड में डिब्बे में केमिकल ब्लास्ट होने से एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

रायपुर: संतोषी नगर स्थित हनुमान नगर के एक कबाड़ यार्ड में डिब्बे में केमिकल ब्लास्ट होने से एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार ब्लास्ट की चपेट में आया नाबालिग अपने जीजा से मिलने के लिए वहां पहुंचा था। इसी दौरान उसने एक डिब्बे को खोला। डिब्बा खोलने की वजह से उसमें रखे केमिकल की गैस का दबाव ज्यादा होने की वजह से ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं। साथ ही घर में रखे बर्तन नीचे गिर गए। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट होने से मूलत: उत्तरप्रदेश गोंडा निवासी फारुख घायल हुआ है। वह गुरुवार को दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच अपने जीजा अब्दुल रहीम से मिलने आया था। पुलिस कबाड़ यार्ड का मालिक मोहम्मद अशरफ को बता रही है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक विस्फोट में घायल नाबालिग की उम्र 15-16 वर्ष है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक विस्फोट में घायल लगभग आधे घंटे तक तड़पता रहा। उसके बाद यार्ड मालिक उसे अपने वाहन से उपचार कराने के लिए एम्स लेकर गया।

जिसमें विस्फोट हुआ, वह डिब्बा गायब

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक यार्ड के पास जिस डिब्बे में विस्फोट हुआ। उस डिब्बे को यार्ड मालिक घायल के साथ, अपने साथ ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ टूटे हुए प्लास्टिक के सामान और खून के धब्बे मिले। ब्लास्ट की घटना के बाद लोग घटनास्थल तक जाने से डर रहे थे।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

वार्ड पार्षद रवि ध्रुव के मुताबिक जहां विस्फोट की घटना हुई है, वह इलाका रहवासी क्षेत्र में आता है। वहां किसी तरह से व्यावसायिक गतिविधि संचालित करना प्रतिबंधित है। उस क्षेत्र में कबाड़ के दो यार्ड एक दशक से ज्यादा समय से संचालित हो रहे हैं। रिहायशी इलाके में संचालित इन यार्ड को हटाने उसने नगर निगम सहित संबंधित थाने में चार बार लिखित में शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। पार्षद ने आरोप लगाया है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद नगर निगम के अलावा पुलिस ने भी आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की।

Tags

Next Story