extortion by police : ट्रक चालकों ने हाईवे पर मचाया बवाल, पेट्रोलिंग टीम पर लगाया अवैध वसूली का आरोप...

extortion by police : ट्रक चालकों ने हाईवे पर मचाया बवाल, पेट्रोलिंग टीम पर लगाया अवैध वसूली का आरोप...
X
पैसे देने से मना करने पर एक पुलिसकर्मी ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। ड्राइवर ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर ....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिले में हिर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पर जांच के बहाने भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। आरोप है कि, ट्रक ड्राइवर ने चेकिंग टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी को पैसे देने से मना कर दिया, इससे नाराज होकर उस पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से नाराज ट्रक चालकों ने करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा मचाया और नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोप है कि पेट्रोलिंग टीम पेंड्रीडीह-रतनपुर बाईपास रोड में फ्लाईओवर से आगे अमसेना रोड पर हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर के चालक धीरज कुमार चौबे पास पहुंची और पूछताछ कर उससे पैसे मांगने लगी। पैसे देने से मना करने पर एक पुलिस कर्मी ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। ड्राइवर ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। मालिक ने ड्राइवर से पैसे वसूली करने का कारण पूछा, तब चालक ने कहा कि नेशनल हाईवे में गाड़ी खड़ी करने के नाम से पैसे मांगा जा रहा है।

ट्रक चालकों ने किया चक्काजाम

इस घटना की जानकारी ट्रेलर ड्राइवर ने अपने मालिक के साथ ही अपने अन्य वाहन चालक साथियों को भी दी, जिसके बाद ट्रक चालकों का गुस्सा भड़क गया। चालक ने हाईवे में ट्रेलर अड़ा दिया और अपने साथी चालकों के साथ चक्काजाम करते हुए हंगामा मचाने लगा। देखते ही देखते नेशनल हाईवे में वाहनों की कतार लग गई और जमकर बवाल शुरू हो गया।

एसपी और कलेक्टर को बुलाने की कर रहे थे मांग

ट्रक चालकों के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही हिर्री टीआई हरीश तांडेकर अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक चालकों को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ पुलिस के सामने हंगामा मचाते रही और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगी। उनका कहना था कि उनसे पैसे की मांग की गई है और मारपीट भी की गई है। इस पर टीआई ने उन्हें थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। लेकिन, भीड़ कलेक्टर और SP के आने को बुलाने की जिद पर अड़ी रही। इसके चलते करीब तीन घंटे तक हंगामा और चक्काजाम चलता रहा। हालांकि, बाद में पुलिस ने समझाइश देकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।

टीम के अधिकार क्षेत्र में नहीं वसूली- टीआई

हिर्री टीआई हरीश तांडेकर ने बतााया कि नेशनल हाईवे में ट्रक चालक कहीं भी किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उनके इस लापरवाही के चलते कई बार गंभीर घटना हो चुकी है और कार चालकों की जान चली गई है। इसी को रोकने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ट्रक चालकों को मना करती है। हाईवे में अवैध वसूली करने का आरोप गलत है। क्योंकि, हाईवे पेट्रोलिंग को पैसे वसूली करने का अधिकार नहीं है। अगर चालक के साथ मारपीट की गई है तो उन्हें थाने में शिकायत कर केस दर्ज कराना चाहिए था।

चक्काजाम करने वालों पर केस दर्ज

उन्होंने बताया कि ट्रक चालकों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराया गया, जिसके बाद नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। इस मामले में चक्काजाम करने वाले ट्रेलर चालक और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story