फेसबुक वाले 'प्यार' ने ली जान : शादीशुदा युवती को हुआ युवक से प्यार... परवान चढ़ा तो साथ रहने की जिद करने लगी... 'मतलबी' प्रेमी ने ले ली जान...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फेसबुक के जरिए एक शादीशुदा युवती और एक युवक का प्यार परवान चढ़ा, लेकिन उसका अंत इतना भयानक होगा, ये किसी ने सोचा नहीं होगा।
हुआ कुछ यूं कि एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में सारंगढ़ के खेल मैदान में लाश मिली थी। शादीशुदा महिला अपने पति और छोटे से बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन प्रेमी सिर्फ मतलब पूरा करना चाहता था, साथ रखना नहीं। जिसके कारण उसने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी।
मिली जानकरी के अनुसार, 4 महीने पहले फेसबुक से महिला का संपर्क जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम किकिर्दा के पास रहने वाला 24 साल का अंशु उर्फ संदीप आदित्य के साथ हुआ था। संदीप रायपुर के रावल इंटरप्राइजेज लिमिटेड नाम की कंपनी में हाइड्रा ऑपरेटर के पद पर है। इनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई थी। शादीशुदा महिला अपने पति और बच्चे तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई। महिला संदीप को ओडिशा ले जाकर पत्नी की तरह रखने की जिद करने लगी थी। लेकिन प्रेमी हमेशा उसकी बात टालता रहा। फिर वह प्रेमी के साथ रायपुर में ही रहने की जिद करने लगी। इन सब से तंग आकर उसने महिला की हत्या कर दी।
रस्सी घोंटा गला, बीच में आ गई दया तो पिलाया पानी
हत्या के एक दिन पहले आरोपी शादीशुदा प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर सारंगढ़ ले गया। केजी कॉलेज के खेल मैदान में सुनसान जगह पर दोनों बैठे थे। तभी महिला फिर से उसके साथ रहने की जिद करने लगी। संदीप साफ मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों विवाद हो गया। महिला ने अपने प्रेमी को दो थप्पड़ मार दिए। इससे गुस्साए प्रेमी ने बाइक में बंधी रस्सी को निकालकर उसका गला घोंट दिया।
हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश

इस घटना में आरोपी रस्सी को हाथ से खींच कर पैर से भी दबाए रखा। जिससे उसकी सास धीरे-धीरे बंद होने लगी। महिला अधमरी हालत में छटपटाने लगी, तो तरस आने पर अंशु उर्फ संदीप ने फंदे को ढीला करते हुए उसे पानी भी पिलाया। जब वह नहीं बची, तो हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए उसके शव को बिजली के खंभे से लटका दिया। इसके बाद वो रायपुर चला गया। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सारंगढ़ पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी के लिए पति-बच्चे तक को छोड़ने तैयार थी
एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि, 14 अगस्त को सारंगढ़ के खेल मैदान में पीले रंग के सलवार-सूट में एक विवाहिता की लाश मिली। जांच में वह जांजगीर-चांपा के हसौद की रहने वाली निकली, जिसकी ससुराल अड़भार थी। अपने प्रेमी के लिए वो पति-बच्चे तक को छोड़ने के लिए तैयार थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS