गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे : कहा-नए वर्ष पर पुलिस ने दिया उपहार, 14 लाख 50 हजार के 120 मोबाइल बरामद...

सैय्यद वाजिद-मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सभी थाना-चौकियों में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण के लिए पुलिस गुम हुये मोबाइलों को ढूंढने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है। लगभग 14.50 लाख रुपये कीमत के विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 120 नग गुम हुए मोबाइलों को सरहदी जिलों बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायपुर से वापस लाया गया। इसके बाद संबंधित शिकायतकर्ता और मोबाइल मालिकों को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में वापस लौटाया गया। साथ ही उन्हें गम मोबाइल के साथ साइबर अपराध के लिए बुकलेट दिया गया, ताकि साइबर क्राइम के प्रति लोग जागरूक रहे।
गुम हुआ मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे लोग
मोबाइल मिलने के बाद प्रार्थियो ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि जिस मोबाइल की मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे वो मोबाइल को मुंगेली पुलिस ने वापस कर हमें नए वर्ष के उपहार के रूप में प्रदान किया है। इसके लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया। पुलिस ने बड़ी संख्या में लाखों के मोबाइल रिकवर मामले में एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि गुम मोबाइल की लगातार बढ़ती शिकायतो को ध्यान में रखकर इस दिशा कार्य किया गया जिसपर हमारी साइबर टीम ने बड़ी मेहनत किया है। पुलिस ने कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि लोगो को विश्वास पुलिस के प्रति बढ़े यही वजह है कि लोग जिस मोबाइल की उम्मीद छोड़ चुके है वो मोबाइल हम उन तक पहुचा रहे है और आगे भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS