गांव में फैक्ट्री का विरोध : छुईहा जलाशय के पास फैक्ट्री खोलने की तैयारी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सिमगा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित सिमगा ब्लॉक के ग्राम झिरिया में छुईहा जलाशय के पास फैक्ट्री खोलने की तैयारी की जा रही। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एक बैठक रखा।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में फैक्ट्री खुलने नहीं देंगे। इस बैठक में 400 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव ने चोरी-चुपके से बॉडी फैक्ट्री खोलवाने के लिए एनओसी दे दिया है। वही भाजपा नेता अनिल पाण्डेय ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
साथ ही ग्राम पंचायत ने फैक्ट्री निर्माण के लिए दिए गए एनओसी के विरोध में आक्रोश जताया। झिरिया की शासकीय भूमि खसरा नम्बर क्र. 1692,1694,1757 का रकबा क्र. 4.920,11.140,1.50 का कुल रकबा 17.210 जो कि पहले से ही बना बनाया बांध का हिस्सा है, जो की ज्यादा भाग आदिवासियों का हैं। उनका कहना है कि हमने उस जमीन को बांध बनाने के लिए सरकार को दिया है ना कि कोई फैक्ट्री बनाने के लिए। हमें उस जगह पर किसी भी कीमत पर फैक्ट्री नहीं बनने देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आबंटित फैक्ट्री के जमीन से लगा हुआ हजारों एकड़ जमीन कृषि अयोग्य हो जाएगी। कई किसानों को भुखमरी का सामना करना पड़ सकता हैं। 200 एकड़ में धान के साथ 100 एकड़ में उन्हारी अनाज का उत्पादन का भी बहुत बड़ा स्रोत है। शासन प्रसाशन इसे गंभीरता से नहीं लेते तो ग्रामीण जन आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री के पास जाएंगे। जब तक फैक्ट्री को पूर्ण रूप से बैन नहीं हो जाता तब तक लड़ाई लड़ेंगे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS