झोलाछाप डॉक्टर: लोगों को इलाज कर खिला रहा था एक्सपायरी दवाएं, खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी

दुर्ग। काफी समय से जिले भर से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज कर लोगों को और बीमार करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कराई और छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी सिलसिले में इनपुट मिलने पर टीम ने धमधा अहिवारा मुख्य मार्ग में संचालित अमित कुमार के क्लीनिक में छापा मारा। अधिकारियों ने जब डॉक्टर से क्लीनिक चलाने का सर्टिफिकेट मांगा तो वह सर्टिफिकेट पेश नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने डॉक्टर के खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की। विभाग की टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक मेडिकल डिवाइस, फिजीशियन सैंपल और भारी मात्रा में सिरिंज व इंजेक्शन जब्त किया है।
अमित कुमार पिछले सात सालों से दुकान चला रहा था। उसके गलत इलाज के कारण कई लोगों की जान भी जाते-जाते बची है। वह सामान्य रोगों के उपचार के लिए इंजेक्शन लगाता था, जिसके लिए वह पात्र नहीं था। जब उससे औषधि अनुज्ञप्ति तथा पंजीकृत चिकित्सक होने के दस्तावेज मांगा गया तो वह उसे प्रस्तुत नहीं कर सका। डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया, और क्लीनिक को नर्सिंग एक्ट के तहत तत्काल बंद कराया गया। जांच के लिए दवाइयों का सैंपल लिया गया है। इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। अमित कुमार बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के क्लीनिक का संचालन कर रहा था। उसके क्लीनिक में भारी मात्रा में ऐलोपैथिक दवाइयों के साथ ही कई ऐसे मेडिकल इक्विपमेंट मिले जिसका उपयोग एमबीबीएस या एमडी स्तर का डॉक्टर ही कर सकता था। क्लीनिक में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS