असली बताकर थमाया नकली सोना : 15 हजार ठगे, शहद बेचने वाला गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में असली सोने का लालच देकर हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक शहद विक्रेता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। ठग ने एक महिला को नकली सोने की बिस्किट के एवज में 15,000 रुपए ले लिया था। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार भांठापारा निवासी बैठालू सांवारा (45) 25 अक्टूबर 2021 को राजधानी में शहद बेचने आया था। इससे गुढ़ियारी निवासी पद्मनी शर्मा उम्र 52 वर्ष ने 5 लीटर शहद ली थी। आरोपी ने पद्मनी को अपने पास पुराना सोना होने की बात कहकर अपने पास रखे एक सोने के जैसा बिस्किट दिया और उसके के एवज में 15,000 रुपए ले लिया। इसके बाद पद्मनी ने सोने के बिस्किट को एक ज्वेलर्स में जाकर चेक कराई तो सोना नकली निकला। इसके बाद पद्मनी ने सोमवार को फिर बैठालू सांवारा को रायपुर में घूमते देखा। इस पर पद्मनी ने आज ही गुढ़ियारी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। आवेदिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS