मंत्री सिंहदेव के नाम से जारी कर दिया फर्जी लेटर, दो फांदेबाज गिरफ्तार

मंत्री सिंहदेव के नाम से जारी कर दिया फर्जी लेटर, दो फांदेबाज गिरफ्तार
X
आए दिन धोखाधड़ी के नए-नए फंडे सुनाई देते हैं। ऐसे ही एक मामले में रायगढ़ जिले के खरसिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम से एक फर्जी लेटर जारी कर दिया गया। लेटर के माध्यम से एक महिला के साथ ठगी का आरोप लगा है। पढ़िए पूरी खबरः-

छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम से किसी ने एक फर्जी पत्र जारी किया, जिसमें एक महिला के साथ ठगी का मामला है। मामले की शिकायत करने के बाद जोगी कांग्रेस से जुड़े दिनेश केशरी नाम के एक युवक और प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम से एक फर्जी पत्र तैयार किया और उसमें एक महिला को नौकरी दिलाने की बात लिखकर आपसी बदला निकालने के लिए पत्र एसडीएम को दिया। क्योंकि आरोपी पूर्व में फर्जीवाड़े में शामिल रहा है। जिसकी वजह से अधिकारियों को शक हुआ और उन्होने जांच की तो पत्र फर्जी निकला। मामले में खरसिया के मदनपुर चौकी में दोनों युवकों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story