खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यापरियों से करता था वसूली, बेमेतरा पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करने वाले को धर दबोचा है। आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। किराना दुकान के व्यापारी को 8 माह के बाद ठगे जाने का अहसास हुआ, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी।
मामला बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना का है, जहां पर किराना व्यवसायी छन्नूलाल साहू ने दाढ़ी थाने में 6 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी कि- 'वह रोशन किराना दुकान से व्यवसाय करता है, जिसके दुकान पर 14 जनवरी 2020 को शाम शुभम सावरे नाम का युवक कार से आया और अपना परिचय पत्र देते हुए अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए व्यवसायी को डराकर उनसे 2,000 रुपये ले गया। इसी प्रकार उसने नगर में अलग-अलग व्यवसायी से कुल 17,500 रुपये की वसूली की और फरार हो गया।
8 माह बाद जब व्यवसायी को पता चला कि जो युवक उनसे पैसे लेकर गया है, वह खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं है, तो उसने दाढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर धारा 420,170,384 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को 4 दिसम्बर 2020 को पता चला कि उक्त आरोपी शुभम सांवरे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है, जिस पर पुलिस की टीम तुरंत मध्यप्रदेश रवाना हुई और आरोपी को उसके गांव पहुंच कर धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS