Fake TT arrested : यात्रियों से नकली TT करता था वसूली, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के रेलवे पुलिस ने फर्जी टीटी (fake TT)को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी लोगों से टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। एक यात्री की सुझबूझ से नकली टीटी को पकड़ा गया ।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम अवधेश साहू है। वह एक सब्जी का व्यापारी है और वह दुर्ग से अनूपपुर और मनेंद्रगढ़ तक सब्जी पहुंचाने का काम करता है। मोहम्मद रफीक नामक यात्री अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (Ambikapur Durg Express train)में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और टिकट की मांग की। पूछने पर उसने खुद को रेलवे का टीटी बताया। पहचान पत्र मांगने पर उसने कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर मोहम्मद रफीक ने उसलापुर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी।
आरोपी ने खुद को टीटी बताया
ट्रेन से उसलापुर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की पर वो नहीं मिला। दूसरे दिन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने खुद को टीटी बताया । लेकिन उसके पास एक डुप्लीकेट रेलवे कार्ड था। जिसमें उसका नाम संतोष दर्शाया गया था। संदेह होने पर टीसी ने व्यक्ति से पहचान पत्र दिखाने को कहा,जबरदस्ती करने पर उस व्यक्ति ने अन्य पहचान पत्र आधार कार्ड दिखाया। जिसमें उसका नाम अवधेश साहू दर्शाया गया था।
ट्रेन का किराया बचने अपनाया था ये तरीका
वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मियो ने रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की मदद से उस व्यक्ति को टीसी कार्यालय में लाकर चेक किया और उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें रेलवे नौकरी प्रदान करने के संदिग्ध दस्तावेज पाए गए। पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने बताया कि, वह सब्जी व्यापारी है। सब्जी ले जाने के लिए उसे बार-बार ट्रेन का किराया देना पड़ता था। साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी उसे परेशान करते थे। इससे बचने के लिए उसने ये खेल रचा था। फिलहाल रेलवे पुलिस ने आरोपी अवधेश साहू जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS