लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश : कर्ज से परेशान सेल्समैन ने पैसे गबन करने बनाई योजना, लेकिन प्लान फेल, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लूट की झूठी कहानी बनाकर पैसे हजम करने की तैयारी कर रहे सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 92,000, एक चांदी की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
वसूली करने गया था आरोपी
दरअसल, प्रार्थी दीपेश कोड़वानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभांठा मेटल पार्क में उसकी बिस्किट की फैक्ट्री है। निखिल वालेचा प्रार्थी के कंपनी में जून 2022 से सेल्समेन का कार्य कर रहा है, जो कंपनी में ग्राहकों से वसूली और आर्डर का काम देखता है। निखिल वालेचा 24 नवंबर को करीबन 4 बजे शाम को प्रार्थी के एमजी रोड की ऑफिस से वसूली के लिए निकला था, जो डूमरतराई थोक बाजार अशोक ट्रेडर्स के पास से 92 हजार रुपए वसूली किया था। इसकी जानकारी निखिल वालेचा ने प्रार्थी को दिया था। थोड़ी देर बाद निखिल वालेचा ने प्रार्थी को मोबाइल फोन से फोन कर बताया कि एक्सप्रेस-वे फुण्डहर चैक के आगे दो अज्ञात व्यक्ति उसे रोककर हाथ मुक्के से मारपीट कर उसके आंख में मिर्ची का पावडर डालकर बैग में रखे नगदी और उसके हाथ में पहने चांदी की अंगूठी को लूट कर फरार हो गए। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मामला दर्ज़ कराया गया।
बार-बार बदल रहा था बयान
इसके बाद पुलिस की टीम अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। प्रार्थी के बताए अनुसार उसके रकम लेकर आने के मार्गों की सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, लेकिन घटना स्थल तक प्रार्थी के साथ इस प्रकार का कोई घटना लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश : कर्ज से परेशान सेल्समैन ने पैसे गबन करने बनाई योजना, लेकिन प्लान फेल, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
ना नहीं दिख रहा था। प्रार्थी से पूछताछ करने पर बार-बार वह अपना बयान बदलकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। इस पर पुलिस को प्रार्थी पर संदेह हुआ। साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिस पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और फिर उसने रकम गबन करने की योजना बनाकर लूट की झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी निखिल वालेचा ने पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह भाटापारा बलौदाबाजार का निवासी है। आरोपी पर ज्यादा कर्ज होने से परेशान होकर रकम गबन करने की योजना बनाकर लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS