कोरबा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत : कहा- समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार, आंदोलन के लिए रहें तैयार

कोरबा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत : कहा- समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार, आंदोलन के लिए रहें तैयार
X
एक वर्ष पहले किसान आंदोलन के नाम से दिल्ली और आसपास के इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ी थी। एक बार फिर इस तरह के आंदोलन के लिए अपील की जा रही है। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव/कोरबा। एक वर्ष पहले किसान आंदोलन के नाम से दिल्ली और आसपास के इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ी थी। एक बार फिर इस तरह के आंदोलन के लिए अपील की जा रही है। किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गंगानगर में एक सभा को संबोधित किया और सरकार पर आरोप लगाया कि वह समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है।

आंदोलन करना होगा

जिले में राष्ट्रीय किसान सभा की ओर से यह कार्यक्रम कोयलाचल कुसमुंडा के नजदीक गंगानगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी। क्षेत्र के भूमिस्थापित और किसान इसमें शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने अपनी बात रखी और बताया कि लंबे समय तक कई समस्याओं के लिए हमने आंदोलन किया। समस्याएं अभी भी बनी हुई है इसलिए लगता है कि फिर से आंदोलन करना होगा। देखिए वीडियो-

कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल

टिकैत ने कहा कि आगे कोई भी सरकार आंदोलन को दबा नहीं सकती। आयोजकों ने यहां पर संक्षिप्त में अपनी बात रखी और इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करने का प्रयास किया। सभा में कोरबा जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Tags

Next Story