किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रायपुर, नवा रायपुर के किसानों की मांग को बताया जायज, बल से नहीं बातचीत से निकले समाधान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप नवा रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने आज किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए श्री टिकैत ने कहा कि, यहां भी दिल्ली की तरह आन्दोलन न हो इसलिए समाधान निकलना चाहिए। धरना से बलपूर्वक हटाना गलत है। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान निकलना चाहिए। श्री टिकैत नवा रायपुर में आज दोपहर किसानों की पंचायत में शामिल होंगे। एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में टिकैत ने कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे हैं। किसान को जो भी मिलेगा एक बार ही मिलेगा। किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है।
उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर निर्माण से प्रभावित किसान लगभग चार महीने से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। एनआरडीए परिसर से प्रशासन के बलपूर्वक हटाए जाने के बाद किसानों ने आन्दोलन स्थल बदलते हुए अब नवा रायपुर के कयाबांधा स्थित 'आमा बगीचा' में आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच प्रशासन के साथ प्रभावित किसानों की रविवार को चर्चा हुई थी, जिसमें किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ SDM गोपाल वर्मा, आरएन साहू, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एडिशन एसपी तारकेश्वर पटेल मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के कार्यक्रम की जानकारी मांगी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS