किसान महासभा के लिए राजिम में सजा मंच, पहुंचने लगे किसान: जल्द ही पहुंचेंगे टिकैत समेत कई बड़े नेता

किसान महासभा के लिए राजिम में सजा मंच, पहुंचने लगे किसान: जल्द ही पहुंचेंगे टिकैत समेत कई बड़े नेता
X

राजिम। छत्तीसगढ़ की कुम्भ नगरी कहलाने वाली राजिम में किसान महापंचायत शुरू होने वाली है। इसमें हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे रायपुर पहुंच गए हैं। उनके समेत कई बड़े किसान नेता कृषि उपज मंडी परिसर में बने पंचायत स्थल के लिए रवाना होंगे। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर लोगों का पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था। इस महापंचायत का आयोजन किसान मजदूर महासंघ ने किया है। आयोजकों का दावा है कि 35 से 40 हजार लोग जुटेंगे। इस महापंचायत में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की तैयारी है।

महापंचायत को डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, डॉ. सुनीलम, मेधा पाटेकर, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह भी संबोधित कर सकते हैं। डॉ. सुनीलम, सत्यवान, मेधा पाटेकर और योगेंद्र यादव के रायपुर पहुंचने की सूचना है। परिसर में 40 हजार लोगों की भोजन व्यवस्था की गई है। महापंचायत सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस सम्मेलन की योजना एक महीने पहले बनी थी। प्रमुख किसान नेताओं से सहमति के बाद छत्तीसगढ़ के राजिम को इस महापंचायत के लिए चुना गया है।

उठ सकते हैं स्थानीय मुद्दे भी

इस महापंचायत में किसान एक प्रस्ताव पारित कराने की तैयारी में हैं। इसमें केंद्र सरकार से कृषि संबंधी कानूनों की वापसी के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग शामिल होगी। उसके अलावा राज्य सरकार से जुड़े स्थानीय मुद्दों को भी प्रस्ताव में शामिल करने पर जोर है। महापंचायत में भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। हालांकि प्रशासन को 10 से 15 हजार लोग जुटने का अनुमान है।

Tags

Next Story