फसल बीमा भुगतान की मांग को किसानों ने फिर किया चक्काजाम, दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर मार्ग प्रभावित...

दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा में फसल बीमा भुगतान की मांग को लेकर डौण्डी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने डौण्डी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम से दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई। आप को बता दे कि इसके पूर्व भी इन किसानों ने कोटागांव धान खरीदी केंद्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था। तब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मौके पर पंहुच कर एक माह में मामला सुलझाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद अब निर्धारित समय सीमा बीत जाने के अब पुनः किसानों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। पहले डौण्डी तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। कोई हल नहीं निकलता देख किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस व कृषि विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पंहुचने वाले हैं। और किसानों को समझाइस की कोशिश कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS