खाद के लिए किसान आंदाेलित : सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे किसान, नहीं मिलने पर किया सोसाइटी का घेराव-आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी

आरंग। छत्तीसगढ़ में खाद की कमी अब हर साल की बात हो गई है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अपने-अपने अलग-अलग दावे हैं। वही रायपुर जिले में भी खाद की कमी मांग को लेकर सियासत हो रही है। यहां खाद के लिए सुबह 4 बजे से किसान लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं... लेकिन खाद नहीं मिल रही है।
मांग 4 हजार बोरी खाद की, उपलब्ध थी महज 5 सौ बोरी
ये हालात हैं राजधानी से लगे आरंग ब्लाक के ग्राम नारा चंदखुरी का। यहां ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब सुबह से किसान खाद लेने आए थे। लगभग चार हजार बोरी खाद की मांग थी, लेकिन सोसाइटी में मात्र 500 बोरी ही खाद थी। वाजिब में सोसायटी और बैंक प्रबंधन की कमजोरी का भुगतान किसानों को सहना पड़ रहा है।
सोसाइटी का घेराव, भविष्य में उग्र आदेालन की चेतावनी
यहां किसानों ने बताया कि अभी खेतों में खाद डालने का समय है, लेकिन खाद नहीं मिल रही है। कई किसानों का कहना है कि नेता, अधिकारी और राजनीतिक दलों को मौखिक रूप से जानकारी दी गई है। अगर सही समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो किसान उग्र ओदोलन करेंगे। किसानों ने बताया कि आज जिला सहकारी बैंक चंदखुरी का घेराव किया गया। आने वाले दिनों में किसानों का उग्र आन्दोलन, नेशनल हाईवे जाम और राजधानी में प्रदर्शन के रूप में सामने आ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS