करंट लगने से किसान की मौत : पड़ोसी ने अवैध कनेक्शन से खेत में लगाया था तार...

करंट लगने से किसान की मौत : पड़ोसी ने अवैध कनेक्शन से खेत में लगाया था तार...
X
जांजगीर-चांपा जिले में करंट के चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करते वक्त ये हादसा हुआ। मामले में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार कर बिजली चोरी की धाराओं के साथ ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया...क्या है पूरा मामला पढ़िये-

जांजगीर-चांपा। जिले केअमोदा गांव में करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करते वक्त ये हादसा हुआ। मामले में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार कर बिजली चोरी की धाराओं के साथ ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अमोदा गांव में 13 मई को किसान फिरूराम पटेल की उसके बाड़ी में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस के साथ ही बिजली विभाग की टीम भी पहुंची। जांच में पता चला कि फिरूराम के पड़ोसी रूपलाल मरार ने अवैध तरीके से पोल से खेत तक बिजली कनेक्शन के लिए तार खींचा था जोकि कई जगह से कटा हुआ था। इसके साथ ही किसी को पता न चले, इसलिए तार को सब्जियों के बीच छिपाकर रखा था। फिरूराम की उसी तार की चपेट में आकर मौत हो गई।

Tags

Next Story