किसानों ने समिति में जड़ा ताला : खाद की किल्लत के बीच समिति में आई खाद वापस भेजने से भड़के किसान

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। खाद की किल्लत लंबे समय से झेल रहे किसानों ने खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर समिति में ताला जड़ दिया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसान खाद की आपूर्ति नहीं होने तक समिति में तालाबंदी पर अड़े हुए थे। इस दौरान किसानों ने खाद की अफरा-तफरी का आरोप लगाते हुए कहा कि समिति में खाद आने के बाद उसे वापस ले जाना कई संदेहों को जन्म देता है। खाद नहीं मिलने से मायूस किसान उग्र होने लगे थे। जिसे देख समिति के कर्मचारियों ने वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी। समिति में खाद को लेकर माहौल उग्र होता देख मौके पर पहुँचे प्रशासन एवं पुलिस ने मामले को संभाला और किसानों को समझा-बुझाकर समिति में बंद ताला खुलवाया।

खाद से भरी गाड़ी आई और वापस चली गई, तब भड़के किसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजापुर में लंबे इंतजार के बाद खाद आने की खबर सुन किसान खाद लेने समिति पहुँचे थे। जहाँ जाने के बाद उन्हें पता चला कि जो खाद जैसे आया था वैसे ही वापस चला गया। यह सुनते ही किसान आगबबूला हो गए और उन्होंने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए समिति में ताला जड़ दिया। लंबे समय से खाद की किल्लत झेल रहे किसान पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं आने तक समिति में तालाबंदी पर अड़े हुए थे। इस दौरान वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। मामला बिगड़ता देख मौके पर तहसीलदार शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार एवं थाना प्रभारी रूपेश नारंग पहुँचे। इन अफसरों ने किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामला शांत होते ही किसान अपनी जिद से पीछे हटे और समिति में जड़ा ताला खोला।
एसडीएम के निर्देश पर वापस भेजी गई खाद : प्रबंधक
इस संबंध में समिति प्रबंधक अशोक सिदार ने बताया कि खाद की कालाबाजारी नहीं हुई है। एक गाड़ी खाद समिति में आया हुआ था। जिसे एसडीएम के निर्देश पर चलता स्थित गोदाम में वापस भेजा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS