किसान आंदोलन : रायपुर में ट्रैक्टर रैली, एमएसपी की गारंटी के लिए विशाल आमसभा भी, देखिए वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसान बड़ी संख्या में आज ट्रैक्टर रैली के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। लगभग 150 ट्रैक्टरों के साथ पूरे प्रदेश से यहां हजारों किसानों की मौजूदगी की खबर है। बूढ़ा तालाब धरना स्थल के समीप इनडोर स्टेडियम में किसानों की एक विशाल आमसभा होगी। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि एमएसपी की गारंटी को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल राजभवन और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने वाला है।
राजधानी रायपुर में इस आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी है। यातायात की व्यवस्था प्रभावित न हो, इसलिए कई मार्गों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। महाराजबंध तालाब के पास लगभग 150 ट्रैक्टर्स के पार्क होने की जानकारी मिल रही है। आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहे ट्रैक्टर्स को पुलिस द्वारा शहर के बाहर ही रोकने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके बावजूद भी आंदोलन स्थल के लिए तकरीबन 150 ट्रैक्टर्स के पहुंचने की खबर है। देखिए आंदोलन स्थल का वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS