Farmers protest: सूख रहे खेत... सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से गुस्से में किसान, बिजली और जल संसाधन विभाग का किया घेराव

Farmers protest: सूख रहे खेत... सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से गुस्से में किसान, बिजली और जल संसाधन विभाग का किया घेराव
X
बारिश के थम जाने पर खेत-खलिहान सूखने लगे हैं। वहीं बिजली विभाग की ओर से पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं देने से और जल संसाधन विभाग की ओर से भी कोई सहायता नहीं मिलने से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दीपक पोद्दार-गरियाबंद। बारिश के थम जाने पर खेत-खलिहान सूखने लगे हैं। वहीं बिजली विभाग (Electricity department) की ओर से पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं देने से और जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) की ओर से भी कोई सहायता नहीं मिलने से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं। गुस्साए किसानों ने बुधवार को दोनों विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

बता दें कि, बारिश नहीं होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। वहीं बिजली विभाग और जल संसाधन विभाग भी लापरवाही बरत रहे हैं। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने दोनों विभाग का घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे। किसानों के इस प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता रामू राम साहू, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू और जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू भी मौके पर पहुंचे।

किसानों के प्रदर्शन में हम उनके साथ हैं

जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू ने कहा कि, किसान पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। हम भी उनके साथ हैं। हमने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया। अब किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अपनी आवाज और बुलंद करेंगे। उनके इस प्रदर्शन में हम उनके साथ हैं।


Tags

Next Story