सब्जियों के दाम गिरने से किसान परेशान : लाखों कमाने की उम्मीद में की थी सब्जियों की खेती, अब लागत के भी लाले पड़े

देवराज दीपक-बरमकेला। बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में लगातार हरी सब्जियों के भाव गिरने से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि, खेती में खर्च की रकम की भरपाई तो दूर कि बात है, उनके उत्पादक के तुराई करवाने कि मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है।
किसानों ने बताया कि, सरकार अगर हरी सब्जियों कि घटती कीमतों पर ध्यान नहीं देती, तो हम लोगों को खेती करना छोड़ना पड़ेगा। हम लोगों ने सब्जी कि खेती अच्छी कीमत की जानकारी लेकर शुरू की थी, लेकिन जब फसलें तैयार हुई तो, सब्जियों की कीमत का यह हाल है। बरमकेला ब्लॉक के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है।
फसल तैयार होते ही गिरें दाम
बहरहाल बरमकेला ब्लॉक में किसानों की संख्या हरी सब्जी उगाने में बहुतायत है। किसानों ने टमाटर, पत्ता गोभी, भांठा, फूल गोभी जैसे हरी सब्जी उगाकर लाखों कमाने की उम्मीद से खेती की थी, लेकिन फसल तैयार होते ही सब्जी के भाव गिर गए। अब किसान साहूकार से लिए गए कर्ज तले डूब गए हैं। अब किसान मुनाफा कि उम्मीद भी छोड़ चुके हैं। वहीं, आज सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। सब्जियों की बढ़ी आवक से जहां भाव गिरने से गृहणियों के चेहरे पर खुशी है, तो वहीं व्यापारी और किसान मायूस नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS