खाद की किल्लत से किसान परेशान : किया समिति का घेराव, एसडीएम को ज्ञापन सौंप खाद की कमी को दूर करने की मांग

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने खाद की मांग करते हुए समिति का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगता हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति की ओर से खाद की कमी बता हाथ खड़ा किए जाने से नाराज किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप खाद की किल्लत दूर करने की मांग की।
विदित हो कि मानसून सक्रिय होते ही खेती किसानी में मशगूल किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत खाद की होती है।अपनी इस जरूरत को पूरा करने किसान समितियों पर ज्यादा निर्भर होते हैं। ऐसी स्थिति में अगर समितियों में खाद की किल्लत निर्मित हो जाए तो किसानों में आक्रोश स्वभाविक है। ऐसा ही मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजापुर में निर्मित हुई। यहां किसान खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन समिति ने खाद की कमी बता अपने हाथ खड़े कर दिए। इससे वहां बड़ी संख्या में मौजूद किसान नाराज हो गए और समिति का घेरावा कर दिया। किसानों ने समिति पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति में विरोध प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समितियों में खाद की किल्लत दूर करने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो ने बताया कि समिति में खाद सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इसका वितरण टोकन के माध्यम से किसानों को किया जा रहा है। खाद की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS