नवा रायपुर में नए किस्म का आंदोलन : नवा रायपुर को किसान बानाएंगे 'नो गो जोन', सरकार ने नहीं मानी बात तो लगा देंगे 72 घंटे का कर्फ्यू

नवा रायपुर में नए किस्म का आंदोलन : नवा रायपुर को किसान बानाएंगे नो गो जोन, सरकार ने नहीं मानी बात तो लगा देंगे 72 घंटे का कर्फ्यू
X
छत्तीसगढ़ का नवा रायपुर तीन दिन के लिए 'नो गो जोन' बनने वाला है। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ का नवा रायपुर तीन दिन के लिए 'नो गो जोन' बनने वाला है। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे तो डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किसानों की बैठक हुई थी। उस वक्त नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 16 और 17 अप्रैल को मंत्री मंडलीय उप समिति के साथ चर्चा का आश्वासन दिया था। लेकिन किसानों का साफ तौर पर कहना है कि अगर इस बार मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नवा रायपुर में 72 घंटे कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान किसी को भी आने-जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी, यहां तक की सभी दफ्तर मॉल, दुकानें, कंस्ट्रक्शन को बंद कर दिया जाएगा।

किसानों ने प्रदेश सरकार पर छलावा करने का लगाया आरोप...

नवा रायपुर के किसानों ने कहा कि राज्य सरकार ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से नवा रायपुर तीन दिन के लिए 'नो गो जोन' बना दिया जाएगा। बता दें, मंत्री मंडलीय उप समिति बनाने का जो निर्णय था, वो अब तक अधूरा है, इसलिए फिर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

डॉ. शिव डहरिया को दी गई थी सूचना...

राजधानी रायपुर के प्रभावित किसानों ने कल बैठक की थी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मंडलीय उप समिति के सदस्य डॉ. शिव डहरिया को जानकारी दी गई कि अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन करने वाले हैं। हालांकि प्रभावित किसान 17 अप्रैल को राज्य सरकार को अल्टीमेटम पत्र देंगे और 25 अप्रैल को बैठक एक बार फिर बैठक की जाएगी।

Tags

Next Story