दिल्ली की तर्ज पर नवा रायपुर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान : आंदोलन स्थल पर ही गणतंत्र दिवस मनाने की भी तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान भी देश की राजधानी में सालभर से ज्यादा वक्त तक जमे रहे किसानों की तर्ज पर 26 जनवरी को आंदोलन स्थल से ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि किसान बीते 21 दिनों से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) भवन के सामने तंबू गाड़कर बैठे हुए हैं। लेकिन अब उन्होंने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है।
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला हुआ है। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी जाएगी। गांवों के सभी किसान ट्रैक्टर लेकर नवा रायपुर की सड़कों पर उतरेगें। दावा किया कि जा रहा है कि इस रैली में करीब 500 से अधिक ट्रैक्टर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए आंदोलनकारी किसान अपनी मांगों को लेकर उनकी एकजुटता दिखाना चाहते हैं। आंदोलनकारी किसानों ने बताया, नवा रायपुर क्षेत्र के 27 गांवों के लोग गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर ही मनाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, मिठाई बांटी जाएगी। किसान आंदोलन स्थल पर हर रोज राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS