फारूख अब्दुल्ला पहुंचे रायपुर : बोले- हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही कश्मीरी पंडितों की वापसी संभव

फारूख अब्दुल्ला पहुंचे रायपुर : बोले- हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही कश्मीरी पंडितों की वापसी संभव
X
हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही कश्मीरी पंडितों की वापसी संभव होगी। पढ़िए और क्या कहा फारूख अब्दुल्ला ने....

रायपुर। इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला रायपुर पहुंचे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। इस दौरान फारूख अब्दुल्ला ने भारत जोड़ो यात्रा, कश्मीरी पंडितों, जम्मू कश्मीर चुनाव, पार्लियामेंट और कोरोना को लेकर कही बातें।

बता दें, इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला कांग्रेस प्रवक्ता के परिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए रायपुर आए हैं। यहां आकर उन्होंने कुछ विषयों को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी की यात्रा पर वह बोले कि यात्रा के बारे में कांग्रेस जाने मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा। लोग विरोध भी करते हैं और प्यार भी। न तो सभी मोदी जी की तारीफ़ करते हैं, न ही सभी बुराई। लोग तो मुझे भी बुरा भला कहते हैं।

कश्मीरी पंडितों को लेकर बोले

कश्मीरी पंडितों की घर वापसी तभी होगी जब वहां की स्थिति पूरी तरह से सहीं होगी। हमारे पड़ोसियों को भी डर है, 2 महीने में वापस लाने की बात कही गई थी आज इस बात को 32 वर्ष गुजर गए। वह सभी एक मुसीबत से गुजर रहे है, चाहते हैं कि वे जल्द ही घर वापसी करें। इसके बाद जम्मू कश्मीर के चुनाव पर चर्चा करते हुए बोले कि पहले चुनाव तो आए बाद में सोचा जाएगा कि किसके साथ और किसके लिए लड़ना है।

पार्लियामेंट में बहस हो रही है हम चाहते थे कि बहस हो। सरकार से सवाल पूछा जाए और सरकार उसका जवाब दे ,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अपने कार्यकाल पर बोले कि अगर मैं अपनी दास्तान सुनाऊं को 2 घंटे ही रहना पड़ेगा। इसके साथ ही राज्यपाल के बयान पर बोले कि वे तो रोज ही बयान देते हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

कोरोना को बताया चिंता का विषय

यह एक चिंता का विषय है और खासकर मुझे इस बात की बहुत ज्यादा चिंता है कि मुझे डायबिटीज है और मैं अपनी पत्नी की किडनी लेकर भी बैठा हूं। इसे लेकर देश और दुनिया में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Tags

Next Story