घातक विस्फोट : एक की उड़ी उंगली, दूसरे ने खोई आँखों की रोशनी, निर्माणाधीन मकान में पत्थर तोड़ने किया गया अवैध विस्फोट

घातक विस्फोट : एक की उड़ी उंगली, दूसरे ने खोई आँखों की रोशनी, निर्माणाधीन मकान में पत्थर तोड़ने किया गया अवैध विस्फोट
X
निर्माणाधीन मकान में अवैध ब्लास्टिंग किया गया। इस दौरान दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में निर्माणाधीन मकान में अवैध ब्लास्टिंग किया गया। इस दौरान 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों घायल मजदूर सुसडेगा गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव नगर पंचायत के चेतवानी कॉलोनी में अमित अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान में कॉलम डाला जा रहा था। इस दौरान कॉलम डालने की एक जगह पर पत्थर आ गया। ठेकेदार ने इस पत्थर को विस्फोट कर तोड़ने का फैसला लिया। ठेकेदार ने विस्फोटक का उपयोग कर ब्लास्टिंग के लिए दो मजदूरों को बुलाया था, लेकिन अनियोजित ढंग से विस्फोट करने पर दोनों मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्फोट से दो लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से एक मजदूर के हाथ की ऊंगली कट गई है और दूसरे की आंख की रोशनी चली गई है। उन्होंने आगे कहा कि घायलों की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्टिंग के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी। अधिकारियों ने जांच के बाद संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

हफ्तेभर पहले खदान में ब्लास्टिंग से हुई थी छात्रा की मौत

बता दें कि 15 फरवरी को जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में हेवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर ने एक छात्रा की जान ले ली थी। बुधवार शाम को मयाली पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की गई थी। ये विस्फोट इतना तेज था कि पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा खदान से 1 किलोमीटर दूर खड़ी एक छात्रा के सिर पर जा लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। वहीं पत्थर खदान के मैनेजर संजीव कुमार पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया और कलेक्टर ने खदान को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story