जानलेवा लापरवाही : सड़क के बीचोबीच रखा था मिट्टी का ढेर, देर रात मोटरसाइकिल सवार हुआ हादसे का शिकार

जानलेवा लापरवाही : सड़क के बीचोबीच रखा था मिट्टी का ढेर, देर रात मोटरसाइकिल सवार हुआ हादसे का शिकार
X
पिछले एक महीने से मिट्टी सड़क में साईड सोल्डर में डालने के लिए रखा गया है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी जारी है और मिट्टी का ढेर साइड सोल्डर में बिना डाले सड़क पर पड़ी हुई है। जो हर वक्त खतरा लोगों को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर ...

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के बतौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सड़क निर्माण कार्य का किया जा रहा है। इस दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मार्ग पर मिटटी का ढेर रखा दिया है। लापरवाही का ही नतीजा है कि, हर रोज इससे दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं। वहीं ग्राम सेदम के पास मार्ग पर फिसलकर एक बाइक सवार युवक गिर गया। जिससे युवक बेहोश हो गया। इसके बाद ग्रामिणों की मदद से उन्हैं सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम 38 वर्षिया रामकिसुन यादव है। पह ग्राम लुण्ड्रा दोरना का निवासी है। मंगलवार को सीतापुर से युवक काम करके अपने लौट रहे थे तभी सेदम पुल के पास बीच सड़क में रखे मिट्टी के ढेर में उछल कर बाइक सवार युवक गिर गया। जिससे युवक बेहोश हो गया । इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ठेकेदार की लापरवाही

बात दें कि, पिछले एक महीने से मिट्टी सड़क में साईड सोल्डर में डालने के लिए रखा गया है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी जारी है और मिट्टी का ढेर साइड सोल्डर में बिना डाले सड़क पर पड़ी हुई है। जो हर वक्त खतरा लोगों को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है। पिछले महीने भर से मिट्टी गिराने के बावजूद अबतक नही डाला गया है और न ही किसी सांकेतिक चिन्ह लगाया गया है उसी के परिणाम स्वरूप रात के अंधेरे में बाइक सवार अक्सर गिरते रहते हैं।




Tags

Next Story