बेमेतरा दोहरा हत्याकांड: बिरनपुर हिंसा के बाद पिता-पुत्र की हुई थी हत्या, 8 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

बेमेतरा दोहरा हत्याकांड: बिरनपुर हिंसा के बाद पिता-पुत्र की हुई थी हत्या, 8 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
X
बाप-बेटे के दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने 8 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पढ़े पूरी खबर

सुरज सिन्हा/बेमेतरा। बिरनपुर गांव में दो समुदाय के बीच झड़प के मामले के बाद 22 साल के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस गांव में यह मामला यहां तक नहीं रुका, युवक की हत्या के बाद बाप-बेटे के दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल, इस केस को लेकर बेमेतरा के एसपी आई कल्याण एलेसेला ने कहा कि, अबतक 7 बार एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं पिता-पुत्र की हत्या को लेकर 8 लोग गिरफ्तार किए गए और आगजनी की घटना पर पहले 5 आरोपी गिरफ्तार हुए थे और अब 4 और आरोपियों को थाने लाया गया है।

पिता-पुत्र की हत्या कब हुई थी...

बता दें, बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हिंसक झड़प 8 अप्रैल को हुई थी। जिसके 3 दिन बाद यानी 11 अप्रैल को 35 साल के रहीम मोहम्मद और 55 साल के ईदुल मोहम्मद को मौत के घाट उतार दिया गया।उसी दिन दोपहर 2 बजे गांव के एक मकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों का सुराग न मिलने पर एसपी आईके इलेसेला ने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। इस तरह से एसपी और आईजी दोनों ने मिलाकर दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story