पिता बना हैवान : हास्टल से बेटी को ले आया घर और करने लगा रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन, फिर क्या हुआ...पढ़िए

दंतेवाड़ा- पिता का जीवन में होना बेहद महत्वपूर्ण होता है। खासकर एक बेटी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ताकत एक पिता होता है। लेकिन जब वो ही हैवान बन जाए तो बेटी अपनी आबरू को कैसे बचाए…छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ऐसा ही हुआ है। यहां पर एक 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ जल्लाद पिता ने दुष्कर्म किया और प्रेग्नेंट होने पर उसका अबॉर्शन भी करवा दिया। हालांकि नाबालिग की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सचा सुना दी। यह पूरा मामला बीजापुर जिले का है।
बच्ची घर से बाहर रहकर कर रही थी पढ़ाई...कैसे हुआ यह सब
जानकारी के मुताबिक, 13 साल की मासूम बच्ची अपने परिजनों से दूर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसके बावजूद नाबालिग का पिता पांडु भोगामी बेटी को छात्रावास से घर लेकर आ जाता था। घर लेकर आने के बाद उसे डरा धमकाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसी बीच नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई, गर्भवती होने पर उसके पिता ने इंजेक्शन लगवा कर गर्भपात करवा दिया। इसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां और दादा को दी थी। बच्ची की मां और दादा को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाया।
आरोपी पिता को किया गिरफ्तार...
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी पिता पांडु को गिरफ्तार कर लिया। मामला दंतेवाड़ा के फास्ट ट्रैक कोर्ट तक पहुंचाया गया। जिसके बाद आरोपी पांडु भोगामी को उम्रकेद की सजा सुना दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS