पिता ने कर दी बेटे की हत्या : शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद पर नाराज हुआ पिता, टांगी मारकर ले ली जान

आशीष कुमार गुप्ता-सेदम-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सुवारपारा में कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को प्रेम संबंध के विवाद के चलते अपने ही घर के आंगन में टांगी से मार दिया। इस मामले की खबर गांव में फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा खेरवारपारा निवासी 22 साल शिव कुमार पैकरा बतौली का शादीशुदा महिला 20 साल भुनेश्वरी बैरागी के साथ प्रेम संबंध था। इसका एक बच्चा भी है, उसी के साथ नव वर्ष के पहले दिन बाहर से पिकनिक मनाकर रात को 7:30 बजे के लगभग वह अपने घर प्रेमिका के संग पहुंच गया। इसे देखकर घर वाले नाराज हो गए। वह अपनी प्रेमिका भुनेश्वरी और उसके बच्चे को अपने घर में रखने का जिद कर रहा था और शादीशुदा महिला से ही शादी करना चाह रहा था। इसके बाद शिव कुमार का अपने माता-पिता से विवाद होने लगा, जिससे परिवार वाले नाराज हो गए और उसे वहां से ले जाने की बात करने लगे। इससे नाराज होकर शिव कुमार ने पहले अपनी माता वैजंती को मारने दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गई। फिर अपने पिता पर लकड़ी के टुकड़े से वार करने लगा, जिससे अपने आप को बचाने के लिए पिता ने घर के आंगन में टांगी से मारकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया।
शादीशुदा महिला मारपीट को देखकर हुई फरार
विवाद के दौरान शादीशुदा महिला भुनेश्वरी अपने बच्चे के संग मौजूद थी, जो मारपीट को देखकर वहां से फरार हो गई जिसका अब तक बतौली पुलिस पता नहीं लगा पाई है। घटना के बाद रामजीत स्वयं गांव के सरपंच संजय सिंह को जाकर मामले की जानकारी दी और बताया कि उसका बेटा आंगन में गिरा पड़ा है। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को घटना की खबर दिया। आरोपी पिता को बतौली पुलिस ने रात को ही गिरफ्त में ले लिया गया था।
पिता ने 200 मीटर की दूरी में टांगी को छुपाया
घटना स्थल पर आरोपी पिता को लेकर उसके घर पहुंचे। पुलिस ने जांच किया जिसमे पिता ने ही पुत्र का हत्या करना पाया गया। आरोपी पिता ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया कि लकड़ी के टुकड़े से मैंने अपने पुत्र को मारा। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंचतकर मृतक शिवकुमार की जांच में पाया जिसमें उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट थी। पुलिस के दबाव में आरोपी पिता ने टांगी से हत्या करना कबूला कर लिया। हथियार टांगी को घर से 200 मीटर की दूरी में स्थित समल साय के बाड़ी में छुपाया था, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS