बहू-बेटे के झगड़े में गई बाप की जान : बहू को पीट रहा था बेटा, कलयुगी बेटे ने छुड़ाने आए बाप को ही मार डाला

बहू-बेटे के झगड़े में गई बाप की जान : बहू को पीट रहा था बेटा, कलयुगी बेटे ने छुड़ाने आए बाप को ही मार डाला
X
पति-पत्नी के बीच हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे पिता की जान चली गई। बेटे ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने पिता पर इस कदर उतारा कि पिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। कहां का है मामला... पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में घरेलू हिंसा से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहाँ पति-पत्नी के बीच हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे पिता की जान चली गई। बेटे ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने पिता पर इस कदर उतारा कि पिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़मिरी मुंडापारा का है।

दरअसल हत्यारा रामू कोर्राम का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया। इस पर रामू के पिता सुखराम कोर्राम बेटे की मार से बहू बचाने और झगड़े को शांत करने पहुंचे। इसके बाद दोनों को शांत कराया। मगर बेटा अपने पिता पर ही आमादा हो गया। बेटे की मारपीट से सुखराम के गुप्तांग में गहरी चोट लग गई और मौके पर ही सुखराम की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी के पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे। पड़ोसी और गांव वालों ने आरोपी बेटे के खिलाफ कुआकोंडा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


Tags

Next Story