CG News : महादेव सट्टा एप के कैश कुरियर असीम दास के पिता ने की आत्महत्या, बेटे की गिरफ्तारी के बाद थे परेशान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव सट्टा ऐप के मामले में गिरफ्तार कथित कुरियर असीम दास के पिता सुशील दास ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार अपने बेटे असीम दास की गिरफ्तारी के बाद से वह काफी दिनों से तनाव में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास करीब पांच साल से अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में रूपेश गौतम के फॉर्म हाउस में चौकीदारी का काम करते थे। वह फॉर्म हॉउस में बने कमरे में ही रहते थे। सोमवार की रात को करीब 11:30 बजे वे घर से निकले और फॉर्म हाउस में मौजूद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को वह कमरे में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। कुएं में झांककर देखा गया तो उनकी लाश तैरती नजर आई। जिसके बाद लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जानकारी मिलते ही अंडा पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
सीएम भूपेश बघेल तक 508 करोड़ रुपये पैसे पहुंचाने का आरोप
आपको बता दें कि, कथित कैश कूरियर असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव को ईडी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से चार दिन पहले 3 नवंबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 3 नवंबर को दावा किया था कि, फोरेंसिक विश्लेषण और ‘कैश कूरियर’ असीम दास के बयान से खुलासा हुआ कि, महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी खर्च के लिए लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बाद में जारी दूसरे बयान के अनुसार उसने कहा कि, उसे फंसाया जा रहा है और किसी भी राजनेता तक पैसे नहीं पहुंचाए है। पुर्व मुख्यमंत्री बघेल ने भी उन पर लगे आरोप से इनकार किया था और भाजपा पर चुनाव में हार की आशंका के चलते ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS