सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत: बाइक को पीछे से टक्कर मारकर ट्रक चालक भाग निकला, बाइक ट्रक में फंसी

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत: बाइक को पीछे से टक्कर मारकर ट्रक चालक भाग निकला, बाइक ट्रक में फंसी
X
जांजगीर जिले में सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और उसके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। मृतक अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद घर लौट रहे थे। तभी हुआ ये दर्दनाक हादसा। पढ़िये पूरी खबर-

जांजगीर। छत्तीसगढ़ का जांजगीर जिला इन दिनों सड़क हादसों को लेकर कुख्यात हो चला है। ऐसे ही एक मामले में सोमवार की देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की ठोकर लगने से पिता-पुत्र दोनों दूर सड़क पर जा गिरे और बाइक ट्रक में फंस गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से ही भाग निकला। सूचना पर पहुंची मुलमुला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हाड़ा दरहा गांव निवासी 32 वर्षीय रघु यादव अपने 6 साल के बेटे जय के साथ रिश्तेदारों से मिलने के लिए मुलमुला गया था। पिता-पुत्र दोनों देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक ट्रक के आगे फंस गई और चालक को ट्रक रोकनी पड़ी। इसके बाद वह ट्रक से उतर कर न भाग निकला। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। जहां परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story