गिट्टी से भरी ट्रक की चपेट में आए पिता - पुत्र : बेटे की मौके पर मौत, पिता घायल, जा रहे थे बाइक में पेट्रोल डलवाने...

गिट्टी से भरी ट्रक की चपेट में आए पिता - पुत्र : बेटे की मौके पर मौत, पिता घायल, जा रहे थे बाइक में पेट्रोल डलवाने...
X
पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार पिता - पुत्र गिट्टी से भरी ट्रक की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौके पर ट्रक भी पलट गया। पढ़िए पूरी खबर...

मनोज गोयल/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित केशकाल में पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार पिता—पुत्र गिट्टी से भरी ट्रक की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौके पर ट्रक भी पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलटा

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम राँधा निवासी सगाऊराम अपने पिता फुलसिंग के साथ पेट्रोल भराने सिंघनपुर पेट्रोल पंप जा रहे थे। वे पेट्रोल पंप में जाने गाड़ी मोड़ते समय विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी से भरी ट्रक की चपेट में आ गए। अचानक से मोटरसाइकिल के सामने आने से ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार सगाऊराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फुलसिंग घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र केशकाल भिजवाया। साथ ही पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story