शराब के लिए पिता की हत्या : लोटाभर शराब पीने के बाद भी और मांग रहा था बेटा, पिता ने मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शराब कम मिलने से नाराज बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुर गांव का है।
दरअसल, सरस्वतीपुर का रहने वाला सर्जुन सिंह ने विश्रामपुर थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि 31 दिसम्बर की शाम गांव के ठाकुर उर्फ देवनाथ ने उसके घर पर आकर बताया कि उसके पिता फेंकू सिंह से उसके बड़े भाई अर्जून सिंह ने मारपीट की है। इससे वह बेहोश आंगन में पड़ा है। दोस्त और परिजन के साथ जाकर देखे तो आंगन में फेंकू सिंह पीठ के बल चित्त हालत में पड़ा था, जिसे वह छुकर देखा तो फेंकू सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।
सर्जुन ने पुलिस को बताया कि, घटना के बारे में पूछने बता चला कि अर्जुन, फेंकू सिंह और दो व्यक्ति फेंकू सिंह के आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे। फेंकू ने एक लोटा शराब निकाला जिसे अर्जुन ने पूरा पी लिया। इस पर फेंकू ने अर्जुन को कहा कि पूरा शराब पीना था तो दोनों को लेकर क्यों आए हो, यह कहकर फेंकू घर से आधा लोटा शराब और लाया, जिसे फेंकू और दो अन्य व्यक्ति ने पी लिए, अर्जुन को पीने को नहीं दिए। इस कारण अर्जुन नाराज होकर अपने पिता से शराब की मांग करने लगा। इस पर उसके पिता ने कहा कि शराब खत्म हो गया। फिर गुस्साए अर्जुन ने अपने पिता फेंकू सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और शराब नहीं मिलने से गुस्सा में अधजली लकड़ी व दरवाजा के हटके से मार-मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना पर आरोपी 25 वर्षीय अर्जुन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त समान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS