'ममता' का भय : आंगन में सो रही बच्ची के साथ पांच घंटे तक सोती रही बंदरिया, बच्ची को अलग करने की कोशिश पर काटने दौड़ाती... फिर कैसे अलग की गई बच्ची... देखिए वीडियो...

प्रेम सोमवंशी/कोटा। एक मां की जान उस समय हलक पर अटक गई जब एक बंदरिया ने आंगन में सो रही उसकी पांच माह की अबोध बालिका को अपने सीने से लगा लिया। मां को डर था कि कहीं बंदरिया बच्ची को नुकसान न पहुंचा दे। हालांकि बंदरिया पांच घंटे तक बच्ची के साथ लेटी रही, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं पहुंचाई। आखिरकार जू की रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बंदरिया को बच्ची से अलग किया और उसे जंगल में छोड़ा। इस मार्मिक क्षण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
यह मामला कोटा क्षेत्र के ग्राम खरगहना का है। जंगल से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण लंगूर, बंदर व अन्य वन्य प्राणियों की गतिविधियां रहती हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे इस गांव के निवासी नरेंद्र कुमार उईके के घर के अंदर जो नजारा था, उसे देखकर परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए। घर के आंगन में रखे पलंग में पांच महीने की निधि गहरी नींद में थी। बाजू में एक लाल मुंह की बंदरिया बच्ची के सीने पर हाथ रखे हुए सो रही थी। बच्ची के बाजू में बंदरिया को देखकर उसकी मां श्यामा बाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह डरकर शोर मचाने लगी। जैसे ही बच्ची को बंदरिया से अलग करने का प्रयास उसने किया वह काटने को दौड़ाई। इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। सभी बंदरिया को भगाने का प्रयास करते रहे। लेकिन बंदरिया बच्ची को सीने से लगाकर सोई रही। मां डरी हुई और यह सोच रही थी कहीं बच्ची को उठाकर साथ न ले जाए। दोपहर 12 बजे कानन पेंडारी जू की रेस्क्यू टीम पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू के लिए सामान निकाले तो बंदरिया डर गई और घबराकर बच्ची से अलग हो गई। अलग होते ही टीम ने बच्ची को मां के हवाले कर दिया और घर के अंदर भेज दिया। अंदर जाकर मां ने दरवाजा भी बंद कर दिया। इसके बाद टीम ने बंदरिया को पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह इधर-उधर भागती रही। आखिर में बच्ची के साथ मां को खिड़की के पास आने को कहा गया। बच्ची को देख बंदरिया खिड़की पर बैठ गई। उसी समय जाल फेंका गया और बंदरिया को पकड़ लिया गया। बंदरिया के पकड़ में आने के बाद ही बच्ची की मां और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS